अभाविप द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन



धनबाद: गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले भर में युवा दिवस के उपलक्ष्य पर कई कार्यक्रमों का आयोजित हुआ। मुख्य रूप से के. के. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमे प्रांत उपाध्यक्ष विनोद एक्का और ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन रवि चौधरी उपस्थित रहे। साथ ही सीकेकेटीटीसी के प्राचार्य सी.के. सिंह,प्रांत की सह छात्रा प्रमुख आयुषी गुप्ता, विभाग सह संयोजक शिवम सिंह,जिला संयोजक अंशु तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी आकाश सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धनबाद महानगर द्वारा पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही कतरास में शोभा यात्रा निकाली गई। राजगंज में संगोष्ठी आयोजित हुई। बलियापुर द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन और जिले भर के कॉलेज कैंपस में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Related posts