रांची: झारखंड सरकार ने गिरते राजस्व वसूली को लेकर एक बार फिर इंडियन मेड फोरेन लिकर (आइएमएफएल) की कीमतें घटाने का निर्णय लिया है. इसमें राज्य में प्रचलित ब्रांडों की कीमतें 20 रुपये तक घटा दी गयी है. राज्य सरकार की ओर से एक अक्तूबर 2022 को सभी ब्रांडों की कीमतें बढ़ा दी गयी थी.
अब झारखंड स्टेट बीभरेज कारपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) की तरफ से एक्स डीपो प्राइस (इडीएफ) में 20 रुपये कटौती करने का निर्देश दिया गया है. इसका असर बीयर, ह्वीस्की, रम और अन्य ब्रांडों की कीमतों पर पड़ रहा है. राज्य सरकार की ओर से पूर्व में लागू दर को प्रभावकारी किया गया है.
अब झारखंड के 1580 से अधिक रीटेल शराब की दुकानों में रायल स्टैग (आरएस), किंगफिशर, कार्ल्सबर्ग, गोड फादर, ट्यूबोर्ग, ओल्ड हैबिट, रॉक फोर्ड, ब्लेंडर्स प्राइड, ऑफिसर्स च्वाइस, पी-7 तथा अन्य ब्रांडों की कीमतें तत्काल प्रभार से कम करते हुए बेचने का निर्देश दिया है. राज्य के उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी ने सभी ब्रांडों से जुड़ी निर्माता कंपनियों को आवश्यक निर्देश देते हुए शराब की कीमतें कम करने का निर्देश दिया है.इससे क्वार्टर (180 एमएल), हाफ (350 एमएल) और फूल 750 एमएल के बॉटलों में बक्री किये जा रहे ब्रांडों की कीमतें घटायी गयी है. सरकार का मानना है कि झारखंड में शराब की कीमतें अधिक होने की वजह से पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब लाकर बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इससे राजस्व वसूली पर भी व्यापक असर पड़ा था. अब सरकार ने दूसरे राज्यों के समतुल्य कीमतों को फिर से कम करते हुए सभी कंपनियों को समान प्लैटफार्म उपलब्ध कराया है.