नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक




_बरटांड बस स्टैंड पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन_

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह व ट्राफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार के निर्देशानुसार विनोद बिहारी चौक में लोगो को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इसमें भाग लेकर जितने वाले प्रतियोगियों को हेलमेट दिया गया तथा गुड समेरिटन (नेक नागरिक) के बारे में विस्तार से समझाया गया।

वहीं बरटांड बस स्टैंड पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में एएसजी होस्पिटल द्वारा 45 लोगों के आंखों की जांच की गई।

17 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर रन फॉर सेफ्टी व सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा परिवहन विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Related posts