उदय का रात्रि कंबल वितरण अभियान ठंड से ठिठुरते लोगों को दे रहा राहत



धनबाद: सोमवार देर रात्रि उदय प्रताप सिंह अपने शीतकालीन सहायता सेवा कर्ताओं टीम के साथ शहर में कंबल वितरण अभियान के तहत का भ्रमण पर निकले और पुराना बाजार काली मंदिर के समीप संध्या से रात्रि तक साग-सब्जी बेच अपने परिवार का जीवन यापन करने वाली निमियाघाट पोखरिया एवं दूर-दराज के गांवो से आने वाली महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया। इस बढ़ती ठंड में कंबल उन महिलाओं द्वारा एक पत्रकार को गुजारिश की गई थी कि इस ठंड में हमें अभी तक कोई कंबल कहीं से नहीं मिला और ना ही कोई अलाव की व्यवस्था है। इस ठंड में हम बहुत कष्ट में हैं।इसकी सूचना पाकर उदय प्रताप सिंह पुराना बाजार पहुंचे और सभी सब्जी बेचने वाली ग्रामीण महिलाओं को कंबल वितरित किया कंबल पाकर महिलाओं ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया। तथा साथ ही रात्रि में उदय प्रताप की टीम ने रणधीर वर्मा चौक हनुमान मंदिर, हरि मंदिर रोड के समीप रिक्शावालो और ठेले वालों को भी कंबल वितरित किया। उदय प्रताप सिंह ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। मनुष्य की तन मन हृदय से सेवा करने की जज्बा है मुझे जो मेरे माता-पिता का दिया संस्कार है कि जब भी ठंड आता है मैं चौक चौराहों में ढूंढ कर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण करता हूं। करीब 500 के करीब कंबल मैं हर वर्ष रात्रि में जरूरतमंदों को ठंड से कांपते ठिठुरते लोगों को ढूंढ कर बांटता हूं जिससे मुझे आत्म संतुष्टि मिलती है । यह कंबल वितरण अभियान पूरे ठंड तक चलेगा जिसे भी कंबल की जरूरत है उसे अवश्य मिलेगा मुझसे या मेरी टीम से किसी भी समय संपर्क कर कंबल की प्राप्ति किया जा सकता है। जो जरूरतमंद है, असहाय हैं, लाचार है उन्हें चिह्नित कर जिले के लगभग हर क्षेत्र में मेरी सेवाकर्ता दल कंबल वितरण कर रहे हैं।रात्रि कंबल वितरण अभियान में समाजसेवी उदय प्रताप सिंह,पंकज सिंह, हर्ष राज, अंकित सिंह, राहुल सिंह भूमिहार अमन राव, नरेश,अमन सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्णा मोदी, अजय पांडे सेवारत है।

Related posts