झरिया: मंगलवार को चंडी मंदिर प्रांगण, बर्फकल झरिया में असहाय सेवा संघ के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने जरूरतमंद लोगों के बीच 239 कंबल वितरण किया । कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे तथा संस्था के प्रति कोटि – कोटि आभार व्यक्त की।श्रमिक नेता उदय शर्मा ने कहा कि कड़ाके की ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल के रूप में मिल रही है जिंदगी । उन्होंने कहा कि लोग ठंड से नहीं बल्कि अभाव व कुव्यवस्था से मरते हैं । कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि किसी भी गरीब के स्वास्थ्य तथा जान का खतरा न आने पाए। ऐसे कार्यों से सुख की असीम अनुभूति होती है। संस्था के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि जो दूसरे की परिस्थिति कोई एहसास करें वहीसच्चे मानव हैं उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से संस्था कंबल वितरण का कार्य कर रही है । असहाय की सेवा कार्यों के लिए संस्था हमेशा सजग एवं तत्पर है। मौके पर मुख्य रूप से गरीब उत्थान के सचिव प्रवीण कुमार असहाय सेवा संघ के केद्रीय सचिव संतोष सिंह, सुरेश सिह, सूरज देव सिंह, नारायण मोदी,के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।