धनबाद/बलियापुर: बुधवार को को कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर के प्रांगण में ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ झारखंड जिला इकाई धनबाद के द्वारा जिला स्तरीय बैठक सह वन भोज का आयोजन वरिष्ठ प्रेरक फहीमा अजहर की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ झारखंड के मीडिया प्रभारी इंद्रदेव प्रसाद के द्वारा किया गया। इस बैठक सह वन भोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ झारखंड के राज्य महासचिव भोला नाथ राम, राज्य कोषाध्यक्ष संजीत कुमार भंडारी , राज्य सचिव सी.पी.सिंह , जिला अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी,जिला सचिव राजू बाउरी, धनबाद प्रखंड साक्षरता प्रेरक संघ के अध्यक्ष मो. महफूज आलम,प्रखंड सचिव सुनीता देवी,जीप सदस्य संजय कुमार महतो, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश चंद्र महतो,मुखिया दिलीप महतो,पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, झरिया प्रखंड से रसीद अंसारी, नीरज नारायण,सत्यनारायण शर्मा,मधेश्वर नाथ भगत, मनोज महतो,संध्या देवी, तारापदो पाल,राजू रजक , रखाल रवानी, बाबूलाल गोराई थे। मुख्यरूप से उपस्थित जनप्रतिनिधि व नेतृत्वकारी साथियों द्वारा कहा गया की साक्षरता कार्यकर्ताओं ने 29 वर्षों से अपने समाज में शिक्षा का क्षेत्र में अलख जगाने का कार्य किए , साथ – साथ साक्षरता कार्यकर्ताओं के माध्यम से पारा शिक्षक का चयन , आंगनबाड़ी सेविका का चयन , सहिया का चयन जितने भी चयन किया गया सभी स्तरों पर सरकार ने प्राथमिकता देकर अनुबंध कर्मी का दर्जा दिया गया । दुख की बात है। जिन साक्षरता कार्यकर्ताओं के द्वारा समाज में विभिन्न स्तरों पर पहचान व आम जनों तक जीवन उत्थान के लि जन जागरूकता का कार्य करते रहें आज इन्ही साक्षरता प्रेरकों को सरकार के द्वारा अनुबंध कर्मी से वंचित रखा। जिसके विरोध में साक्षरता प्रेरकों ने उग्र आंदोलन के लिए रणनीति तैयार की गई।जिसकी सराहना करते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष गणेश चंद्र महतो व जिला परिषद सदस्य संजय महतो ने कहा कि जिला से लेकर राज्य तक साक्षरता प्रेरक संघ के आंदोलन में पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कहें। इस बैठक व वन भोज कार्यक्रम में बिनोद कुमार,खोमा आचार्य, कोशल्या देवी,सरस्वती देवी,ललिता श्रीवास्तव,राजाराम पासवान समेत लगभग सैकड़ों साक्षरता प्रेरकों ने भाग लिया।

