धनबाद : श्री श्री त्रिमूर्ति मंदिर शिव पुणर स्थापना हेतु बिनोद नगर हीरापुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 23 जनवरी को जल यात्रा मंडप पूजन,24 व 25 जनवरी को वेदी पूजन एवं अधिवास,26 जनवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन,27 जनवरी को हवन एवं कन्या पूजन होगा। नरेश पांडेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जल यात्रा 23 जनवरी को प्रातः मंदिर परिसर से निकलकर विनोद नगर, अम्बेडकर नगर, बट्टखारा ऑफिस होते हुए पंपू तालाब पहुंचेगी जहां से पुनः जलभरकर यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिन 25 जनवरी को बाबा का शिवलिंग एवं नंदी बाबा का नगर भ्रमण कराया जायेगा, तद उपरांत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म किया जायेगा।इस भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर अध्यक्ष राम प्रसिद्ध सिंह, सचिव सुरेश सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव,रंजीत सिंह उर्फ़ फंटूश,वीरेंदर प्रसाद छोटू,पवन कुमार, बिनोद तिवारी, विकाश रंजन उर्फ़ पप्पू सिंह, सोनू वर्णवाल, प्रभात कांति सिन्हा,
सहित सभी सदस्यगण तनमनधन से जुटे हैं।