झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ऊर्जा मेला का आयोजन



धनबाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ऊर्जा मेला का एक दिवसीय आयोजन किया गया, ऊर्जा मेला निरसा जामताड़ा रोड स्थित bank of india के सामने मैदान में लगाया गया था, ऊर्जा मेला में डेढ़ सौ आवेदन में 50 आवेदन का बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी ने लोगों की समस्याओं का निदान किया, लोगों ने भी उर्जा मेला लाभ उठाया, सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री क्षेत्र मोहन हस्सा ,सहायक विद्युत अभियंता नीरज आनंद , कनिए विद्युत अभियंता जीवच कुमार गुप्ता एव नागेंद्र कुमार लोगों की समस्या का समाधान करते नजर आए, वही सेवानिवृत कनीय विद्युत अभियंता इंदु भूषण सिंह भी लोगों की सेवा के लिए उपस्थित थे l लोगों को जागरुक करने के लिए ऊर्जा मेला में प्रतियोगिता प्रश्न पत्र भी रखा गया, और प्रतिभागी को बिजली विभाग द्वारा आकर्षण उपहार दिया गया l हमारे स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा को भी प्रश्न पत्र देकर जवाब मांगा गया, दसों प्रश्नों का सही उत्तर पाकर बिना देर किए विद्युत कार्यपालक अभियंता क्षेत्र मोहन हेस्सा ने विजय शर्मा को उपहार देकर सम्मानित किया lऔर क्या कहा विद्युत कार्यपालक अभियंता ने आप भी सुनें l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts