झरिया में खाटू_नरेश_बाबा_श्याम को चढ़ाये जायेंगे चांदी के निशान, 16_फरवरी को होगा आयोजन, 1100_भक्त शीश के दानी को समर्पित करेंगे रंग_बिरंगी श्यामनामी_ध्वजा। आगामी 16 फरवरी (एकादशी) गुरुवार को प्रातः 7:30 बजे श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस निशान शोभायात्रा में श्याम प्रभु को चांदी के दो भव्य निशान अर्पित किए जाएंगे, जो बाबा के गर्भगृह के सामने स्थापित कर दिए जाएंगे.इस शोभा यात्रा में 1100 भक्त रंग बिरंगी श्याम ध्वजा लेकर गाजे-बाजे के साथ चलेंगे. यह भव्य निशान शोभायात्रा श्री राम मंदिर जोड़ाफाटक धनबाद से चलकर झरिया श्याम मंदिर को जाएगी।इससे पूर्व 15 फरवरी (बुधवार) को संध्या 7:00 बजे से ज्योत, निशान-पूजा एवं भजन संध्या का आयोजन श्रीराम मंदिर परिसर जोराफाटक में की जाएगी।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)