धनबाद: रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से 39 वें मंच स्थापना दिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन धनबाद कोल सिटी शाखा के द्वारा किया गया। मारवाड़ी युवा मंच कॉल सिटी शाखा के अध्यक्ष विकास पटवारी नए सदस्यों का मनोबल बढ़ाया कर कहा कितना दम है तुम्हारे रगों में आजमा लो अभी जी करे जितना उतना दौड़ लगा लो।कार्यक्रम धनसार चौक से गुरुद्वारा मोड़ होते हुए गुजराती स्कूल कर्बला रोड में समाप्त किया गया।
इस कार्यक्रम को मिनी मैराथन के रूप में लगभग मंच की सभी शाखाओं द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें गुजराती स्कूल धनबाद , डीनोबिली स्कूल धनबाद , एवं मॉर्निंग वॉकर ग्रुप कुसुम विहार के सदस्यो के साथ लगभग 76 प्रतिभागियों की प्रतिभागीता रही।
इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट , एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल, और प्रांतीय मेट्रोमनी संयोजक पंकज भुवानिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया।
कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया।
एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया गया साथ ही सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक विष्णु भीमसरिया,
शाखा अध्यक्ष विकास पटवारी, नीरज अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शिव शंकर चौधरी, रवि भोज गढ़िया, राहुल मजरिया, अंकुर बगड़िया, संजय अग्रवाल, मॉर्निंग वॉकर ग्रुप कुसुम विहार के मिथिलेश सिंह विनय सिंह कृष्णा पांडे , सूर्य नारायण सिंह गुजराती स्कूल के भुजंगी भाई पंड्या, दीपेश याग्निक,उमंग चावड़ा, डिंपल राठौर, एवं वहां के शिक्षकों का भी सक्रिय योगदान था।