राजपूत कल्याण मंच के वनभोज में संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प



धनबाद:रविवार को राजपूत कल्याण मंच का वनभोज कार्यक्रम आमा घाटा, डीपीएस स्कूल के समीप विशु सिंह के फार्म हाउस में विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वनभोज में आर्केस्ट्रा के द्वारा गीत संगीत इसकी प्रस्तुति भी हूई। मंच के सदस्य संतोष सिंह की पुत्री मौली सिंह के द्वारा कोरोना कि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण स्पीच लोगों ने सुना। समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने मंच की एकता,मजबूती और सामाजिक कार्यों की निरंतरता पर बल दिया। वनभोज कार्यक्रम में लगभग 70 महिला क्षत्राणी एवं 135 पुरुषों की उपस्थिति थी।वनभोज कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।वन भोज में राजपूत कल्याण मंच के सचिव पवन सिंह, जगनारायण सिंह, रविंदर सिंह समाजसेवी उदय प्रताप सिंह,करणी सेना सदस्य बबलू सिंह, उपाध्यक्ष पार्थसारथी सिंह, उमेश सिंह, रामबच्चन सिंह, केदारनाथ सिंह, शिवनाथ सिंह ने राजपूत कल्याण मंच को अधिक क्रियाशील एवं आगे की दिशा में निरंतर बढ़ने का वक्तव्य दिया।वनभोज में मंच का संचालन राजपूत कल्याण मंच के चीफ एडवाइजर अशोक सिंह ने किया।वन भोज में महिला सदस्यों में रेनू सिंह, राधा सिंह, पायल सिंह, सरिता सिंह, अंजू सिंह, ममता देवी, मनीता सिंह, उषा सिंह, सोनी देवी, नीलम देवी एवं अन्य सदस्याओं को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

Related posts