धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को अवैध कोयला कारोबारी मनोज यादव की गोली मार कर हत्या छाताबाद केलुडीह में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने कर दिया था।इस हत्याकांड का खुलासा धनबाद पुलिस ने कर दिया है।घटना का कारण अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व, क्षेत्र में वर्चस्व और आपसी रंजिस था।हत्याकांड का मास्टरमाइंड विकास बजरंगी और गोली चलाने वाले मोलू उर्फ प्रकाश कुमार,गौतम कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।इस हत्याकांड में दो महिला सारो,जहां आरा सहित 7 आरोपी को पुलिस गिरफ्तार की है।इनलोगो के पास से दो लाख नगद,हत्या में प्रत्युक्त एक पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,7 मोबाइल सहित अन्य समान जपत किया गया है।
एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया।