धनबाद: मंगलवार को आरएसपी कॉलेज कमेटी के उपाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई की कॉलेज कमेटी ने कॉलेज प्रबंधन का घेराव किया और मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में एनएसयूआई ने निम्न बातों को प्रिंसिपल के समझ रखा, जैसे कि 11वीं 12वीं तथा UG के विज्ञान , जीव विज्ञान , गणित , तथा वनस्पति विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है और साथ में कक्षाओं की साफ-सफाई की बात भी कही गई । चुकी नियमित क्लास के लिए यह भी आवश्यक है कि कक्षा साफ सुथरा हो ताकि पठन-पाठन का उपयुक्त माहौल उत्पन्न हो सके।उपाध्यक्ष मोहित कुमार तथा अभिषेक कश्यप का कहना है कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी तथा साफ-सफाई की कमी होने पर छात्र-छात्राएं किस प्रकार यहां अपना भविष्य बना पाएंगे अतः कॉलेज प्रशासन से एनएसयूआई या मांग करती है कि जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति तथा साफ सफाई की ओर कॉलेज प्रशासन ध्यान दें । निम्न मांगों पर प्रिंसिपल ने भी सहमति जताते हुए बतलाया की इन समस्याओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाया जाएगा, तथा वर्ष निश्चित करेंगे कि छात्रों को जागरूक कर के 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करवाया जाए।मौके पर शुभम कुमार , आशिकी अंसारी , राजीव यादव , रौनक कुमार , राहुल कुमार , माही कुमारी , साक्षी कुमारी , मीडिया प्रभारी सनी कुमार उपस्थित थे ।