धनबाद :
शीतलहर व कड़ाके की ठंड को देखते हुए मनईटांड वार्ड नंबर 29 में जरूरतमंदों के बीच एक बार फिर घर-घर जाकर कंबल वितरण का कार्य किया गया। कंबल वितरण का नेतृत्व वार्ड नंबर 29 के भावी पार्षद व समाजसेवी सप्पू महतो ने किया। कंबल वितरण में तकरीबन एक सौ लोग लाभान्वित हुए। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों की आंखों में खुशी से आंसू भर आए। मौके पर उपस्थित
जरूरतमंदों को संबोधित करते हुए समाजसेवी सप्पू महतो व समाजसेवी रवि सोनी ने बताया कि मनल जीवन में जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। और यह कार्य नर सेवा नारायण सेवा मानकर किया जा रहा है। साथ ही बताया गया कि आजकल हर कोई अपनी आकांक्षाओं को पूर्ति करने के लिए दिन रात व्यस्त है। ऐसे में समाजसेवी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाय जाए। मौके पर राहुल कुमार, प्रदीप साव आदि मौजूद थे।