फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ एवं नासवी के संयुक्त तत्वावधान में झंडा तोलन



धनबाद: 26जनवरी, गुरुवार को धनबाद शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ एवं नासवी संयुक्त तत्वाधान मेआज शहर के मुख्य मार्केट बिग बाजार, एसएसएलएनटी मार्केट, डिगवाड़ीह,कतरास, सिंदरी, रेलवे स्टेशन आदि सभी मार्केट में 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा तोलन किया गया बिग बाजार मार्केट में संघ के जिलाध्यक्ष भगवानदास शर्मा एवं एसएसएलएनटी मार्केट में संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ राजू के द्वारा झंडा तोलन का कार्य किया गया। साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम में एनसीसी के कैडर ने झंडा की सलामी दी तत्पश्चात संघ के अध्यक्ष के द्वारा मार्केट के सभी सदस्यों को संबोधन में देश की एकता एवं अखंडता पर बल देते हुए जागरूक रहने का संदेश दिया तथा संघ के उपाध्यक्ष अपने दुकानदार भाइयों को संबोधन में कहा कि जिस तरह फुटपाथ दुकानदार शहर को विकसित करने में लगे हैं ठीक उसी तरह वक्त पड़ने पर हम सब दुकानदार राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाने का कार्य करेंगे तथा नासवी (NASVI)सिटी मैनेजर स्नेहम कुमार सिन्हा के सभी मार्केट में जाकर दुकानदार भाइयों को एयप्न पे सेट पहना कर कहा कि आप सभी इसे पहन कर रहे स्वस्थथ एवं स्वच्छ रहेंगे तभी आप सभी का भला होगा। बिग बाजार मार्केट से जीतू कुमार ,अशोक ,प्रदीप मंडल, धीरज आदि दुकानदार
एसएसएलएनटी मार्केट से जनार्दन ठाकुर महेश बरनवाल मोहम्मद फैयाज जुगल प्रसाद मंटू कुमार भोला साहू सैयद आदि दुकानदारों ने राष्ट्रीय हित में कार्य किया।

Related posts