धनबाद:श्री श्री विश्वनाथ मंदिर निर्माण हेतु शुक्रवार को सहयोगी नगर में भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक राज सिन्हा,विशेष अतिथि में पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल समाजसेवी उदयप्रताप सिह समिति के संरक्षक भुवनेश्वर यादव (मुखिया) उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने अपने वक्तव्य में मंदिर निर्माण में अपना पुरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी राजेश कुमार, पंकज कुमार सिंह,शम्भू सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारियों के अलावे सहयोगी नगर की महिला समिति इस आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।