चतरा में मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारे जाने की सूचना मिल रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार करीब साढ़े दस बजे कुंदा थाना क्षेत्र के भूटकुइयां में अचानक कोबरा और जिला बल के साथ सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ हो गयी, दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. चतरा-पलामू बॉर्डर पर स्थित जंगल में 15 लाख के इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते की सूचना पर सुरक्षाबल अभियान चला रहा था. जिसमें एक नक्सली मारे गये. मारे गये नक्सली की पहचान राजेश बताया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है. पुलिस इलाके में उग्रवादियों की तलाश में खोजी अभियान चला रही.