शहीद दिवस पर धनबाद उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने वीर शहीद जवानों के सम्मान में रखा दो मिनट का मौन





शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज सुबह 11 बजे समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त श्री संदीप सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कुमार बंधु कच्छप, श्री अंशु पांडेय तथा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related posts