धनबाद शहर के जोड़ा फाटक की स्थिति आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में लगी भीषण आग



आग भयानक रूप ले सकती थी लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.स्थानीय थाना एवं दमकल विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है विगत 2 दिनों पहले भी सीसी हाजरा हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से 5 लोगों की जान चली गई थी और यह आग ठंडी भी नहीं हुई और फिर से एक बार आशीर्वाद टावर में लगी आग.

Related posts