रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को बाइक पर सवार हमलावरों ने गोली मार दी।




धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित पीके राय कॉलेज परिसर में बुधवार की सुबह चर्चित रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को बाइक पर सवार हमलावरों ने गोली मार दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाय गया। जहां चिकित्सको के प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। बताया जाता है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह अपने बच्चे को छोड़ने के लिए कॉलेज छोड़ने गए थे। जहां परिसर के भीतर बाइक पर सवार दो हमलावर युवक ने उन्हें गोली मार दी।जिसके बाद वह गिर पड़े। आनन-फानन में लोगों की मदद से उपेंद्र सिंह को सही निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जबकि अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनी हुई है। घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुँच चुके

Related posts