धनबाद निरसा अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति द्वारा धनबाद जिला के निरसा विद्यानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिरकुंडा स्थित टाउन हॉल में 21 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजित समारोह कार्यक्रम में शामिल सालतोड़ा विधायक चंदना बाउरी, चंदन क्यारी विधायक अमर बाउरी एवं डब्लू बाउरी मुख्यरूप से उपस्थित थे, मंच का संचालन प्रदीप बाउरी ने किया l कार्यक्रम की शुरुवात संजुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर एवं गोवर्धन बाउरी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर की गयी, कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने चिरकुंडा स्थित शहीद चौक पहुंचकर शहीद महापुरुषों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया,आयोजित कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए चंदन क्यारी विधायक अमर बाउरी ने बताया कि आज हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष से भी अधिक हो चुके है, लेकिन फिर भी हमारा समाज आज पिछड़ा हुआ है हमे आवश्यकता है अपने समाज को आगे करने की उनका उत्थान करने की इन्ही सब विभिन्न विचारों को ध्यान मे रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l मंच पर उपस्थित बाउरी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीमंत बाउरी, उपाध्यक्ष वकील बाउरी, प्रदीप बाउरी, तारा बाउरी, बंदना बाउरी,l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड

