हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत मुख्यमंत्री को सलामी देते जिला पुलिस बल के जवान
Dhanbad :झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर तीन बजे धनबाद के बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डे पर हवाई मार्ग से पहुंचे. यहां उनके स्वागत में पिछले कई घंटों से कई कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात थे. मौके पर मौजूद एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलामी दी गई.इसके तुरंत बाद वह समारोह स्थल के लिए रवाना हो गए. बता दें कि जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड में पार्टी का 51 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. वदूसरी ओर मुख्यमंत्री के आने के पूर्व दोपहर एक बजे तक खाली दिख रहा पंडाल कार्यकर्ताओं व समर्थकों से भर गया. मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले सभा स्थल पर तीन हज़ार से अधिक लोग पहुंच चुके थे. धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं व समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है.