रैंप वॉक में प्रतिभागियों ने शानदार स्टाइल्स देकर जमाया रंग



धनबाद शनिवार को: बिग बाजार के समीप बिरियानी बाय किलो के दूसरे तल्ले में मेकअप स्टूडियो द्वारा आयोजित फैशन शो कार्यक्रम में धनबाद के प्रतिभागियों ने अद्भुत और स्टाइलिश कैटवॉक कर दर्शकों का दिल जीता प्रतिभागियों के जजमेंट के लिए विशेष अतिथि के तौर पर मनीषा सिंह आशा बर्मन प्रियदर्शी प्रियंका ने संयुक्त रूप से जजमेंट कर मिस परफेक्ट का खिताब हरलीन को दिया वही मिस क्यूट का खिताब ब्यूटी चौहान मिस ब्यूटीफुल का खिताब शिवानी और कंसोलेशन पुरस्कार में बेस्ट वॉक का खिताब कोमल बेस्ट हेयर का खिताब कुमकुम और बेस्ट बेसिस का खिताब सृष्टि को दिया गया। इस फैशन शो में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया था फैशन शो का संचालन काजल झा ने किया।

Related posts