धनबाद : भूली मोड़ में गिरा ब्रिज का टुकड़ा, बड़ा हादसा टला

धनबाद : शहर के रांगाटांड से बैंक मोड़ को जोड़ने वाली ओवर ब्रिज के नीचे भूली मोड़ में रविवार की सुबह ब्रिज का एक बड़ा टुकड़ा गिरने से एक बड़ा हादसा होंने से बाल-बाल बच गई है। बैंक मोड़ ओवर ब्रिज जर्जर की स्थिति में हो चुकी है। ऐसे में इस ब्रिज पर हज़ारो वाहनों का आवागमन होती रहती है। अगर समय रहते इस ब्रिज की नज़र अंदाज़ किया जाता है, तो बड़ा दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है।घटना के सम्बन्ध में स्थानीय दुकानदार रिक्की ने मीडिया को बताया की रविवार की सुबह 10 बजे के करीब मैं अपना दुकान खोलने पहुंचे तो ब्रिज के ऊपर से एक चट्टान गिरा। लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि उस समय इस रोड पर रविवार होने की वजह से आवागमन कम थी और चट्टान किसी पर नही गिरकर रोड पर गिरा। अगर किसी वाहन या इंसान पर गिरते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Related posts