एसपी हजारीबाग Manoj Ratan Chothe द्वारा गठित संयुक्त टीम ने 3 फरवरी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही नाजिर अख्तर के नेतृत्व में सीआरपीएफ 22 BN के पदाधिकारी, महिला थाना प्रभारी, बरही व सशस्त्र बल के साथ चौपारण के करघा व पत्थलगड्डा में 90 एकड़ वन व रैयती भूमि पर लगे अफीम खेती को 12 ट्रैक्टर-जेसीबी से नष्ट किया।

