दिनांक 01.02.2023 को संध्या के समय रिमिक्स फॉल घूमने आए युवक तथा युवतियों से 05 की संख्या में 02 मोटरसाइकिल पर सवार युवकों द्वारा हथियार के बाल पर उनका DSLR कैमरा, 03 मोबाइल, पर्स तथा पल्सर NS मोटरसाइकिल लूट लिया।अमित कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खूँटी द्वारा सफल उद्भेदन कर त्वरित करवाई करते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 02विधि विवादित किशोर को निरुद्ध किया गया तथा उपर्युक्त सभी बरामद किया गया।

