रांची:साहिबगंज के DC और विधायक इरफान को ED ने किया तलब



रांची : आज ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दो अलग-अलग मामले में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ होगी। डीसी रामनिवास यादव से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन और इरफान अंसारी से विधायक कैशकांड के बारे में पूछताछ की जायेगी। डीसी से इससे पूर्व 23 जनवरी को पूछताछ की जा चुकी है। जबकि डॉ इरफान अंसारी को 16 जनवरी को बुलाया गया था, पर वे हाजिर नहीं हुए थे। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दो हफ्ते का समय मांगा था।
बीते 23 जनवरी को डीसी रामनिवास यादव से ईडी ने पूछताछ की थी। लगभग सात घंटे तक उनसे पूछताछ की गयी थी। पूछताछ के दौरान वह अपनी ही रिपोर्ट सहित अन्य तथ्यों को भूल गये थे। विस्तृत जानकारी देने के लिए उन्होंने इडी से समय की मांग की थी। उनकी मांग को स्वीकार करते हुए ईडी ने उन्हें फिर से छह फरवरी को हाजिर होने को कहा था। वहीं कैश कांड मामले में पूछताछ के लिए डॉ इरफान अंसारी को बुलाया गया था, पर वे हाजिर नहीं हुए थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करानेवाले विधायक जयमंगल सिंह से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
बता दें कि पहली बार जब ईडी ने कैश कांड मामले में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल को समन भेजा था, तब विधायकों को क्रमशः 13,16 और 17 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा गया था। उस वक्त सभी विधायकों ने 15-15 दिन का समय मांगा था। इन विधायकों द्वारा समय मांगे जाने के लिए किये गये अनुरोध पर विचार करने के बाद ईडी द्वारा उन्हें छह, सात, और आठ फरवरी को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया है।

Related posts