महात्मा नारायण दास ग्रोवर पुण्यतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में हवन कार्यक्रम का आयोजन



धनबाद: सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हवन कार्यक्रम का आयोजन कोयला नगर में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि पर एक विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने भाग लिया। कुमारी आकांक्षा ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।हवन कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र कुमार मेहर, राजीव मिश्रा, शत्रुघ्न उपाध्याय ,सी पी मिश्रा, इदनील मित्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस के पटनायक, पापिया चटर्जी, मौसमी दास, गीता चौबे,शरद कुमार श्रीवास्तव, राहुल प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Related posts