एनएसयूआई ने किया बाघमारा कॉलेज कमेटी का गठन कुलदीप पांडे बनाए गए अध्यक्ष



धनबाद: सोमवार को बाघमारा कॉलेज बाघमारा में एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा कमेटी का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बाघमारा कॉलेज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शंकर महतो ने किया एवं संचालन जिला सचिव अकाश कुमार प्रमाणिक ने किया।
कमेटी का गठन बाघमारा कॉलेज बाघमारा मे की गई इसमें कुलदीप पांडे को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही रोहित कुमार को उपाध्यक्ष और करण महतो और दिनेश कुमार महतो को संयुक्त रूप से महासचिव का दायित्व सौंपा गया। विक्की शर्मा को सचिव एवं सीताराम महतो को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही अन्य छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ली।युवा कांग्रेस के प्रखंड प्रवक्ता टिंकु पांडे ने सभी एनएसयूआई के नवनियुक्त छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं मार्गदर्शन दिया।बाघमारा कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शंकर महत्व ने सभी छात्रों को अपना अनुभव देते हुए मार्गदर्शन किया।मौके पर युवा कांग्रेस के प्रखंड प्रवक्ता टिंकू पांडे, जिला सचिव आकाश कुमार प्रमाणिक
जिला सोशल मीडिया प्रभारी रवि शर्मा बाघमारा कॉलेज के अध्यक्ष शंकर महतो,कतरास कॉलेज कमेटी अध्यक्ष सिंकू खान , उपाध्यक्ष साहिल खान नीतीश कुमार
उपस्थित थे ।

Related posts