जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव ने शहीद सत्यनारायण भट्टाचार्य को दी श्रद्धांजलि



कतरास: मंगलवार को जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव ने भण्डारीडीह स्थित सामुदायिक भवन में आयोजिय श्रद्धांजलि सभा में वरीय अधिवक्ता एवं मजदूर नेता शहीद सत्यनारायण भट्टाचार्य उर्फ सत्तो दा के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं पुष्पांजलि देकर उन्हें नमन किया।

Related posts