धनबाद/रांची:मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में संगठनात्मक मजबूती को लेकर सभी जिलाध्यक्षो की प्रदेश कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे एवं उन्होंने संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया।बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद एवं धनबाद जोन के प्रभारी गीता कोडा एवं धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सभी जिला कमिटी में 75 लोगों का ही कमिटी बनाने का निर्देश दिया है और कमिटी में वैसे ऊर्जावान लोगों को जगह दी जाएगी,जो पार्टी के प्रति सक्रिय एवं समर्पित है। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी में वैसे लोगों को तरजीह एवं जगह नहीं दी जाएगी जो सिर्फ पार्टी का पद लेकर विजिटिंग कार्ड और गाडी में बोर्ड लगाकर घूमने तक ही सीमित रहते हैं।आगे उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 11 फरवरी 2023 को साहेबगंज में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ होगी जिसमें मुख्य रूप से काग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे उपस्थित रहेंगे।उक्त कार्यक्रम में जिला कमेटी के संभावित सूची में शामिल जिला के सभी लोगों को साहेबगंज पहुंचने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रखंड-नगर से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और उन्होंने कहा कि वैसे प्रखंड नगर अध्यक्ष जिन्हें तीन माह पूर्व टास्क दी गई थी।उक्त विषय पर सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला के प्रभारी से अविलंब समीक्षा कर प्रदेश कांग्रेस को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया एवं सभी प्रखंड-नगर अध्यक्ष से एक सप्ताह के अंदर पंचायत वार्ड एवं मंडल कमेटी और भूत कमेटी को बनाकर जमा करने का निर्देश दिया है इसके बाबजूद दिए गए टास्क को पूरा करने में लापरवाही एवं निषक्रियता बरसने वाले प्रखंड नगर अध्यक्ष को रिव्यू करने का निर्देश दिया है।बैठक में विजय कुमार सिंह,मदन महतो,शमशेर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, जिला प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला के साथ-साथ सभी जिला अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे।