हजारीबाग पंहुची भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय सभागार में भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग द्वारा आयोजित प्रेस- वार्ता को संबोधित किया। अन्नपूर्णा देवी ने कहा की नई केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समावेशी भारत की बात चरितार्थ पूरी तरह चरितार्थ हुई। झारखंड की एक बेटी और बहु जो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है बावजूद इसके जो सम्मान मुझे दिया गया उसके लिए झारखंड की समस्त जनता की ओर से मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा को साधुवाद देती हूं। पीएम नरेंद्र मोदी जिस समावेशी भारत की बात करते हैं उसे उन्होंने नई मंत्रिमंडल के गठन से चरितार्थ कर दिखाया है। इसमें अगड़ी, पिछड़ी, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, युवा और महिला सभी वर्ग को प्राथमिकता दी गई है और देश के हर एक कोने से ताल्लुक रखने वाले सांसदों को नई मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है। अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 11 महिला सांसद और बड़ी संख्या में युवाओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावे पिछड़े वर्ग से 27, दलित वर्ग से 12, आदिवासी वर्ग से 8 और अल्पसंख्यक वर्ग से 6 सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दिया गया है ।
शिक्षा जैसा महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व मिला है, बेहतर करने का प्रयास करूंगी
फिलहाल मैं विभाग को समझने का प्रयास कर रही हूं और जल्द आप सबों की आशीर्वाद और साथ के बदौलत शिक्षा के सुधार को लेकर बेहतर करने का भरसक प्रयास करूंगी और झारखंड जैसे प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम करूंगी।
नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्त शिक्षा प्रदान करने पर होगा विशेष फोकस
उन्होंने बताया कि पहले सर्व शिक्षा अभियान था उसे बाद में समग्र शिक्षा अभियान के नाम से वर्ष 2018 में लांच किया गया जो 3 वर्षों के लिए संचालित हुआ। वर्ष 2018- 21 तक यह योजना चल रही है। समग्र शिक्षा अभियान- 2 लंच हुआ है। जिसमें राज्यों की शिक्षा व्यवस्था 01 से लेकर 10 वीं तक को कैसे बेहतर किया जाए, शिक्षकों को पाठ्यक्रम बेस्ड प्रशिक्षित करने समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य चल रही है। जल्द इसका फायदा शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु किया जाएगा।
शहीद सुभाष बारला की मां का अन्नपूर्णा देवी ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।