धनबाद में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है
धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में देवली में हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है
युवक का नाम आरिफ रजा बताया जा रहा है. गोली लगने के बाद आनन फानन में आरिफ को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 बजे कुछ अपराधी वाहन से डीजल चुरा रहे थे. इस दौरान आरिफ घर से बाहर निकलकर टॉयलेट के लिए जा रहा था और उसकी नजर वाहन से डीजल की चोरी कर रहे अपराधियों पर पड़ी.
जिसके बाद आरिफ ने शोर मचाया. आरिफ को शोर मचाता देख अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें वे घायल हो गया. इस मामले में डीएसपी अमर पांडेय जांच कर रहे हैं. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवक से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है