क्या स्मार्टफोन में अब हमेशा के लिए बंद होने वाला है कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर


आजाद दुनिया न्यूज

रांचीः अगर आप कॉल में बात करते हुए कॉल रिकॉर्डिंग करते है तो आपके लिए एक शॉकिंग खबर है. अब जल्द ही स्मार्टफोन में हमेशा के लिए कॉल रिकॉर्डिंग बंद होने वाली है. ऐसा हमारा कहना नहीं है बल्कि गूगल की तैयारियों को देखकर हम आप तक यह जानकारी पहुंचा रहे है.

खबर है कि गूगल ने इसकी तैयारी भी कर ली है. ऐसे कुछ संकेत सामने आए है जिसमें यह कहा जा रहा है कि गूगल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म से कॉल रिकॉर्डिंग को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है. गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर इससे पहले असमंजस में रहा था. प्राइवेसी और सिक्योरिटी का हवाला देते हुए गूगल कंपनी ने एंड्रॉयड-10 के साथ कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को पूरी तरह से हटा दिया था. लेकिन यह बाद में एंड्रॉयड-11 के साथ फिर से वापस आ गया. लेकिन गूगल अब जो करने वाला है यह कुछ अलग ही है. आइए इसके बारे हम आपको बताते ..

गूगल ने पिछले साल ही दिया था संकेत
एंड्रॉयड बनाने और चलाने वाली कंपनी Google ने साल 2022 के 11 मई को अपनी पॉलिसी में एक बदलाव किया था जिसके बाद थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग का कार्यक्रम पर्मानेंट बंद हो गया था. साथ ही डेवलपर्स को इस नई पॉलिसी के बाद कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसब्लिटी का एक्सेस मिलना बंद हो गया. और ऐसा होते ही थर्ड पार्टी ऐप्स पर कॉल रिकॉर्डिंग भी बंद हो गई थी.हालांकि गूगल की ओर से अगर कुछ पॉलिसी में बदलाव किए जाते है जिससे कॉल रिकॉर्डिंग बंद होता है तो आपके स्मार्ट फोन में मौजूद नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. हमारा मतलब यह है कि आपके स्मार्ट फोन में अगर कंपनी की तरफ से कोई फीचर या सॉफ्टवेयर पहले से इंस्टॉल है तो उससे आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है. उन सॉफ्टवेयर में Samsung, OnePlus, कि Xiaomi और Oppo और खुद गूगल के पिक्सल डिवाइस शामिल है.

क्या नया करने वाला है गूगल
आपके स्मार्ट फोन में अगर नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग फीचर है तो ठीक है. लेकिन अगर आपने फिलहाल कॉल रिकॉर्डिंग करते हुए ध्यान दिया होगा तो, आपको एक कॉल रिकॉर्ड करते समय एक आवाज साफ-साफ सुनाई देती होगी. ‘This call is now being recorded’. यानी कि आपका कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है. और खास बात यह है कि अगर आप इस चेतावनी को हटाना चाहते है तो यह नामुमकिन है. साफ शब्दों में कहें तो स्मार्टफोन ऐसा कुछ भी सेटिंग्स नहीं है जिससे आप उस Voice को Mute कर लें.

क्या आपके फोन में आता है कॉल रिकॉर्डिंग का वॉर्निंग
अगर आप चाहते है कि आपके कॉल रिकॉर्ड करते वक्त रिकॉर्डिंग की यह आवाज अगले पर्सन को पता न चले तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना होगा या आप ऐसा कर सकते है. लेकिन यह प्रोसेस भी काफी लंबी है. अगर आप इस प्रोसेस को अपने स्मार्टफोन में अप्लाई करते है तो आपके फोन ऐप का एक्सेस भी चला जाएगा. यह बदलाव जो फोन अपडेट हुए है उनमें से (कॉल रिकॉर्डिंग की आवाज) करीब हर स्मार्टफोन में नजर आ रहा है. हालांकि कुछ पुराने फोन में ये वार्निंग नहीं आती. जो अपडेटेड नहीं है आप इसे एक किस्म का अनकहा नियम कह सकते हैं. मतलब पुराने स्मार्ट्स फोन में कॉल रिकॉर्ड तो होगी लेकिन बोलकर नहीं. जो आपको पता भी नहीं चलेगा. कॉल रिकॉर्डिंग की यह कहानी यहीं पर खत्म नहीं होती है..

कैसे होती है कॉल रिकॉर्डिंग
अगर हम बात करें गूगल के खुद के डिवाइस पिक्सल्स की तो आज की तारीख में Google के 3 डिवाइस 6A, 7 और 7 प्रो उपलब्ध हैं. इन सभी तीनों फोन में गूगल फोन ऐप डीफॉल्ट डायलर के रुप में इंस्टॉल किया जा सकता है. जिसमें कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर होता शामिल होता था लेकिन अब वह फीचर बिल्कुल बंद है यानी आपको यह फीचर कहीं नहीं मिलेगा. इसे लेकर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई जिसमें उन लोगों का कहना है कि उन्होंने तीनों डिवाइस में सेटिंग्स के अंदर जाकर इसकी जानकारी लेनी चाही लेकिन ऐसा कुछ सेटिंग्स उन्हें नहीं मिला. हालांकि फीचर को लेकर गूगल का सपोर्ट पेज अभी भी बता रहा है कि कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है. लेकिन हर देश के कानून का दायरा देकर.

अब हम इसका क्या मतलब निकालें. यहीं कि कहीं गूगल इस फीचर को बंद करने के मूड में तो नहीं है..हालांकि यह होगा या नहीं ये तो गूगल ही जाने..लेकिन हमें जो पता हमने आपको बता दिया. अगर आपके स्मार्टफोन या पिक्सल डिवाइस में कॉल रिकॉर्डिंग दिख रही, तो हमें इसकी जानकारी जरूर दें.

Related posts