आजाद दुनिया न्यूज
रांचीः टाटा स्टील में इंजीनियर ट्रेनी के लिए निकाली वैकेंसी गयी. वैसे इंजीनियरिंग ग्रैजुएट स्टूडेंट जिन्होंने कंप्यूटर साइंस और सूचना तकनीक में इंजीनियरिंग की है, वे टाटा स्टील में बतौर इंजीनियर ट्रेनी के रुप में अपना आवेदन दे सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट tatasteel.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें, आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 तक ही है.
65 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी
खबर के मुताबिक, प्रशिक्षण के 3 साल की अवधि पूरा होने के बाद इन अभियंताओं को सहायक प्रबंधक के पद पर बहाल किया जायेगा. बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 6.5 सीजीपीए अथवा 65 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण करने वालों को ही आवेदन करने के लिए कहा गया है.
ओड़िशा अभ्यार्थियों को भी नौकरी में प्राथमिकता
दिव्यांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अहर्ता में 5 प्रतिशत कम अंक लाने की पात्रता रखी गयी है. कंपनी प्रबंधन ने झारखंड के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की बातें कही हैं. वहीं ओड़िशा के लोगों को भी इस नौकरी में प्राथमिकता दी जाने की बात कही गई है.
उम्र सीमा
कंपनी प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, एमएससी मैथ्स, एमएससी स्टैटिक्स, एमएससी फिजिक्स, आपरेशन रिसर्च की डिग्री धारियों को भी इसमें आवेदन करने को कहा गया है. आवेदक की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि अन्य वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष तय की गई है.