विप्र फाउंडेशन झारखण्ड जॉन – 6 के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा के साथ टीम ने एक दिवसीय निर्माण कार्य स्थल का दौरा किया, सोभाग्य प्राप्त हुआ l तीर्थोंनयन अरुणाचल प्रदेश के लोहित नदी पर चाईना बोर्डर के किनारे भगवान श्री परशुराम कुंड में भगवान परशुराम जी की 51 फुट की भव्य एवं दिव्य पंच धातुओं से निर्मित प्रतिमा के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करने हेतु परशुराम कुंड आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ l जिसकी रिपोर्ट विप्र फाउंडेशन के केंद्र टीम को सौपनी है , विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राधेश्याम शर्मा व संस्थापक संयोजक विप्र रत्न माननीय सुशील ओझा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी, ऐ , सुनिल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरत राम तिविडी इत्यादी अनेको पदाधिकारीयो तथा कार्यकर्ता के सहयोग से सम्पन्न हो रहा है। यह परियोजना कुल लागत लगभग 51करोड की है। पिछले माह केन्द्रीय गृहमंत्री माननीय अमित शाह के कर कमलों से भूमि पूजन एवं शीला न्यास यह एक पर्यटक स्थल बन कर विकसित होगा। यहा के लोगो को रोजगार के अवसर मिलेगे, यह हम सब हिन्दुस्तानीयो के लिए बहुत ही गर्व कि बात , उपरोक्त निर्माण कार्य प्रगति पर है। परशुराम कुंड तक रेल लाइन का प्रस्तावना हो गया है। इस आशय कि जानकारी विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश प्रभारी पुरूषोत्तम शर्मा व प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा ने सयुंक्त रूप से दी।