रांची न्यूज़:-राजधानी रांची में लूट की बड़ी वारदात हुई है. रांची के मांडर थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों द्वारा पिस्टल की नोंक पर जेवर दुकान मे 60 लाख से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों की तस्वीर दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है, वहीं दुकान संचालक और परिजनों का हाल भी बुरा है. सभी डरे और सहमे हैं.मांडर थाना क्षेत्र स्थित शंकर ज्वेलर्स नामक दुकान में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस पूरी वारदात को तीन की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया. सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे जिस कारण उनका चेहरा नजर नहीं आ पाया. हालांकि अपराधियों का हुलिया CCTV में कैद जरूर हुआ जिसके आधार पर उनकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई. मामले की जनकारी देते हुए दुकान संचालक अभय सोनी के परिजनों ने बताया कि ये लूट करीब 60 लाख की हुई है.