डी महतो एवं पी सोनी सिंडिकेट पुटकी क्षेत्र में डंके की चोट पर कर रहे हैं कोयला का काला कारोबार
पुटकी। धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र में चल रहे कोयले के काले कारोबार का भंडाफोड़ ते हुए पुटकी अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी ने पुटकी पुलिस के सहयोग से दो नंबर तलाब के बगल के झाड़ियों में छापामारी कर लगभग 1000 बोरा अवैध कोयला जब्त किया है।वही मौके पर बीसीसीएल के अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर सीआईएसएफ के द्वारा अवैध कोयला को जप्त कर बीसीसीएल को सौंप दिया गया है।
सुत्रो के अनुसार पुटकी थाना क्षेत्र में डी महतो एंड ग्रुप एवं पी सोनी का सिंडिकेट काफी दिनों से प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे।
छापामारी में मुख्य रूप से फुट की पुलिस के संतोष कुमार एवं सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।