धनबाद:गोविंदपुर गोलीकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.।कांड में संलिप्त चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।अपराधियों के पास से 30 लीटर चोरी का डीजल,5 मोबाईल और एक कार जब्त किया गया है।रविवार को ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों में मटकुरिया निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा, उम्र 29 वर्ष, धनसार निवासी भोला कुमार सोनी उर्फ भोलू,उम्र 23 वर्ष, गोधर बस्ती का मंजित कुमार रवानी,उम्र -22 वर्ष बरवाअड्डा निवासी कालू राम महतो, उम्र 25वर्ष शामिल है।पिछले 8-9 फरवरी कि रात्रि में गोविंदपुर थाना अंतर्गत रांगाबांध मोड़ जीटी रोड के पास कुछ अपराधकर्मी दो हाइवा से डीजल चोरी कर रहे थे। बगल में टायर पंक्चर बनाने वाले मिस्त्री आरिफ रजा जब लघुशंका करने दुकान से बाहर निकले तो चोरों को डीजल चोरी करते देख हल्ला किया। हो हल्ला की आवाज सुनकर हाइवा के चालक जग गए. तत्पश्चात मिस्त्री आरिफ रजा एवं चालकों के द्वारा डीजल की चोरी कर रहे अपराधकर्मियों को दबोच लिया गया। अपराधकर्मियों के द्वारा स्वयं को घिरता हुआ देखकर एक अपराधकर्मी के द्वारा मिस्त्री आरिफ रजा को लक्षित कर पिस्टल से दो गोली फायर किया गया, जिसमें एक गोली मिस्त्री आरिफ रजा के पेट में लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर स्थानीय व्यक्तियों को एकत्रित होता देखकर अपराधकर्मी चोरी के डीजल के साथ अपने चारपहिया वाहन में बैठ कर गोविन्दपुर की तरफ भाग गये।अनुसंधान के क्रम में गठित छापामारी दल के द्वारा चार अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया.अपराधकर्मियों ने जीटी रोड एवं बीसीसीएल के कोयला उत्खनन व भण्डारण क्षेत्रों में प्रचालित बड़े वाहनों से डीजल चोरी कर संगठित अपराधकर्मियों के सहयोग से खुले बाजार में विक्रय कर धनार्जन करने की बात को स्वीकार किया गया है।
छापामारी दल में अमर कुमार पाण्डेय,पुलिस उपाधीक्षक, मु.-01, धनबाद, पु.नि. उमेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी, गोविन्दपुर थाना, पु.अ.नि. विक्रम कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बर्वाअड्डा थाना, असलम अंसारी, गोविन्दपुर थाना, पु.अ. नि. विपक कुमार द्विवेदी, गोविन्दपुर थाना, पु.अ.नि. लक्ष्मण हॉसदा, गोविन्दपुर थाना, पु.अ.नि. विक्रम कुमार, गोविन्दपुर थाना, प्रुएअएनि. अजय यादव, गोविन्दपुर थाना, सा.अ.नि. प्रदीप सुधांशु, गोविन्दपुर थाना शामिल थेl

