Dhanbad:भाजयुमो के तत्वाधान में चाणक्य आईएएस अकादमी में बजट पर चर्चा कार्यक्रम


धनबाद:रविवार को भाजयुमो धनबाद महानगर के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह के अध्यक्षता में बजट पर चर्चा कार्यक्रम धनबाद के चाणक्य आईएएस अकादमी में आयोजित गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद पी.एन सिंह उपस्थित थे।सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि अमृत काल का यह बजट अब का सर्वश्रेष्ठ बजट है। यह पूरी तरह सर्वसमावेशी है। आत्मनिर्भर भारत को मजबूत आधार प्रदान करने वाला बजट है ।सम्रग विकास हेतु सात महत्वपूर्ण आयामों को फोकस किया गया है। सांसद पीएन सिंह ने सप्तऋषि रूपी सात विषयों को सविस्तार समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व युवाओं के सवालों का भी शंका समाधान भी किया। चाणक्य आई . एस. ए एकेडमी के निदेशक विनय मिश्रा ने भी प्रतियोगी छात्रों की समस्या से अवगत कराया और समाधान की मांग की। सांसद ने आगे कहा कि इस बार बजट में युवाओं की शिक्षा और कौशल को भी काफी ध्यान में रखा गया है। उनके विकास के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई खास घोषणाएं की हैं। युवाओं के लिए कई खास अवसर प्रदान किए गए हैं ताकि वे अपने कौशल को और बढ़ा सकें। युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उनकी सहायता की जाएगी। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों की जरूरत की किताबें होंगी। युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वो डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ सके। जो भी युवा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एनजीओ में काम कर रहे हैं सरकार उनसे जुड़ने का प्रयास करेंगी। युवा उद्यमियों को कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर फंड बनाया जाएगा। इसके जरिए युवा पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपना स्टार्टअप कर सकेंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने 3 वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए ‘अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना’ के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू करने की घोषणा की है। युवाओं के लिए डिजिटल ट्रेनिंग के माध्यम से कई शानदार कौशल शिक्षाएं दी जाएंगी।
कार्यक्रम में सय्यद राज़ी हसन,शशिकान्त कुमार, सुमित कुमार, अविरल आनंद, डलिया मण्डल, स्नेहा कुमारी, ऋतु अग्रवाल, हिमांशु कुमार, मनोज कुमार एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे साथ ही भाजपा से भाजपा युवा जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, प्रियंका रंजन, संजय झा, जयंत चौधरी, तमाल राय, रवि मिश्र, मौसम सिंह, जीत सोनी उपस्थित थे।

Related posts