फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के चौथे दिन जिले के 92 हज़ार 845 पुरुष और 83050 महिलाओं को लेकर कुल 1 लाख 75 हजार 895 लोगों ने दवा खाई। इसमें 1 से 19 वर्ष तक के 46,087 व 19 वर्ष से ऊपर के 1,11,625 लोग शामिल है।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि आज दवा प्रशासक द्वारा घर घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई गई। वहीं सभी सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, सहित बीसीसीएल के सभी अस्पतालों में सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक दवा खिलाई गई।
वहीं 10 फरवरी से 13 फरवरी तक जिले के 29.70% लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई है। इसमें 408882 पुरुष व 376667 महिलाओं को लेकर कुल 785549 लोगों ने दवा का सेवन किया है।

