धनबाद बरसात का मौसम कई झंझावातों को लेकर आता है. कहीं नाली जाम,तो सड़कों पर जल जमाव,कहीं कुछ और इस समस्याओं में नाहक ही लोग एक दूसरे से उलझ भी जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पतराकुल्ही लाला टोला का प्रकाश में आया है जहाँ के प्रदीप सिन्हा की बरसात के पानी की निकासी को लेकर दो दिनों से पड़ोसी से झगड़ा चल रहा था. कल रात जब वे लोग सो रहे थे उनके आँगन में किसी ने आकर उनकी बाइक में आग लगा दी. अब उनका आरोप पड़ोसी पर ही है.उन्होंने अपने पडोसी से बचाने की गुहार लगायी है.
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया