विनाशकारी विकास से मुक्ति अभियान कार्यशाला आयोजित



पुटकी: मंगलवार को ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा श्रमिक क्लब , पुटकी में राइज फोर फ़्रीडम , वन बिलियन राइजिंग 2023 के सहयोग से विनाशकारी विकाश से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यशाला की अध्यक्षता बालेश्वर बाउरी के द्वारा किया गया जबकि संचालन राज्य सचिव भोला नाथ राम ने किया।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि कोयलांचल में
दामोदर नदी प्रदूषण व पर्यावरण की स्थिति बहुत ही दयनीय है यह बहुत चिंता जनक है ।जब से ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के द्वारा कोयला की निकासी की जा रही है तब से आज तक की स्थिति देखने से पता चलता है कि आम लोग टीवी , कैंसर , दमा आदि बिमारी के लोग शिकार होते जा रहें है । कल कारखाना से रासायनिक अपशिष्ट दामोदर नदी में प्रवाहित करने से दिन प्रतिदिन दामोदर नदी का जल प्रदूषित होते जा रहा है । आगे उन्होंने कहा कि मनमानी ढंग से लाखों वृक्षों को काटने के कारण पर्यावरण दूषित हो गया इन तमाम चीजों से मुक्ति दिलाने के लिए हम सभी को गोलबंद हो कर लड़ाई लड़ना होगा। विकाश ठाकुर ने कहा कि जल ही जीवन है। प्रदूषित जल को रोकने के लिए हम लोगों को आगे आना चाहिए। बालेश्वर बाउरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि छोटे – छोटे समूह में दूषित पर्यावरण को रोकने के लिए समिति लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे आगे उन्होंने कहा कि हमे ऐसा विकाश नही चाहिए जिसमें आम लोगों का जीवन विनाश हो।
वक्ताओं में सुरेश दास, मो. रफीक अंसारी, सीतापति देवी, अनिल सिंह,गणेश मंडल, उर्मिला देवी,शंकर पासवान आदि ने अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने में मधेश्वर नाथ भगत,सविता कुमारी, कलेंद्र कुमार, चंदा देवी, प्रेम शर्मा,रवि सिंह, सुशीला देवी, सोमा नियोगी, गंधारी कुमारी, जूही कुमारी आदि का सहयोग रहा।

Related posts