झारखंड के प्रभात कुमार पिकलबॉल नेशनल कमिटी में ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोनीत



धनबाद: सोमवार को झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सहसचिव बी. सुधीर ने बताया की गोवा मे इंडियन पिकलबांल एसोसिएशन की दूसरी एनुअल जनरल मीटिंग में झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार गिरिडीह को पिकलबॉल गेम के विस्तार में, युवाओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करने एवं खेल को लोकप्रिय बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्यों के योगदान करने के लिए पिकलबॉल नेशनल कमिटी में ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर मनोनीत किया है। झारखंड पिक्लबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रभात कुमार बधाई दी और कहा झारखंड में पिकलबॉल को और ऊंचाइयों में ले जाने में वे सक्षम साबित होंगे और उनके मार्गदर्शन में सभी पिकलबॉल के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन कर विजेता बनेंगे। इस दिशा में धनबाद में पिकलबॉल खेल को विस्तृत करने के लिए प्रभात कुमार की अध्यक्षता में शीघ्र बैठक की जाएगी।

Related posts