Dhanbad:नियोजनालय परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन_413 आवेदक चयनित, 215 को किया शॉर्ट-लिस्ट



बुधवार को बरटांड स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

रोजगार मेला का माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह तथा नियोजन पदाधिकारी, धनबाद श्री आनंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए शुभारंभ किया।

माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह तथा नियोजन पदाधिकारी, धनबाद ने कुछ आवेदकों का चयन के पश्चात उनके बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

अपने संबोधन में माननीय विधायक टुंडी ने कहा कि स्थानीय नियोजन नीति के अधीन स्थानीय आवेदकों को नियुक्ति से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रखण्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में निबंधन शिविर, भर्ती-कैंप एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने उपस्थित नियोजकों को स्थानीय नियोजन नीति के तहत नियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करने का निदेश दिया।

माननीय जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण सुदूर क्षेत्र में बहुत से शिक्षित बेरोजगार आवेदक है। जिनको सरकार द्वारा संचालित नियोजन नीति के संदर्भ में जानकारी नहीं है। इसके लिए प्रखण्ड स्तर पर निबंधन शिविर, भर्ती-कैंप एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाना चाहिए।

उन्होंने आवेदकों को यह भी बताया कि नियोजनालय में पुस्तकालय स्थापित है। जिसमें बहुत सारी प्रतियोगिताओं से संबन्धित पुस्तकें एवं मैगजीन, समाचार पत्र उपलब्ध है। इसका उपयोग आवेदक नियोजनालय में आकर कर सकते हैं।

इसके पहले श्री आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद ने सभी का स्वागत करते हुए आवेदकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आवेदकों तथा उपस्थित नियोजकों को अवगत कराया।

वहीं कार्यक्रम के समापन के पश्चात बताया कि रोजगार मेला में 26 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। लगभग 2900 आवेदकों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं विभिन्न नियोजकों द्वारा 413 आवेदकों को अंतिम रूप से चयनित तथा 215 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया।

कार्यक्रम में माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, श्री आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के अलावा श्री राकेश कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, आई.टी.आई., धनबाद, श्री किशोर कुमार सिन्हा, उच्च वर्गीय लिपिक, श्री प्रशान्त गोयल, श्री विवेक कुमार साव, श्री अमित कुमार, श्री संजय कुमार, श्री राज शेखर कुमार, श्री घनश्याम दुबे एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts