धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के पासी धौड़ा और ऊपर धौड़ा के रहने वाले दो गुटों में छेड़खानी की बात को लेकर जमकर हुई मारपीट,चली लाठी डंडे और पत्थरबाजी ,मारपीट में दर्जन लोग हुए घायल,घटना की सूचना पाकर पुटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा,वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज घटना की तफ्तीश में जुटी,स्थिति को नियंत्रण में किया,घटना के बाद दोनों बस्तियों में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने किया क्षेत्र में कैंप.