विश्वकर्मा बढ़ई कल्याण समिति के द्वारा एक दिवसीय 24घंटा का अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम बैंक मोड़ स्थित शिव, हनुमान विश्वकर्मा मंदिर में किया गया

प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी महाशिरात्रि के पवन अवसर पर झारखण्ड विश्वकर्मा बढ़ई कल्याण समिति के द्वारा एक दिवसीय 24घंटा का अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम बैंक मोड़ स्थित शिव, हनुमान विश्वकर्मा मंदिर में किया गया l कार्यक्रम दिनांक :17/2/2023 को दिन के 11बजे से शुरु कि गयी तथा दिनांक :18/2/2023 को 11 बजे दिन में समापन कि गयी।समापन के उपरांत महा आरती कि गयी तथा महाप्रसाद का बितरण प्रारम्भ किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक श्री शिव नाथ शर्मा समिति के जिला अध्यक्ष श्री भगवन दास शर्मा (केंदुआ) ,विश्वकर्मा बढ़ई कल्याण संसथान के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सर्वेश शर्मा , केंद्रीय सचिव श्री रंजीत शर्मा और धनबाद प्रखंड के संयोजक श्री पारस नाथ शर्मा जी, मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्री सतेंद्र शर्मा , कार्यकारणी अध्यक्ष श्री ओम प्रकश शर्मा के अलावे समाज के सैकड़ो लोगो कि मुख्य भूमिका रही lबिदित हो कि एक लम्बे समय से समाज के द्वारा इस मंदिर में महाशिरात्रि पूजा के अलावे विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा तथा अन्य कई धार्मिक कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष कि जाती है जिसमे हजारों हजार लोग भाग लेते हैं l धनबाद के वासिओं को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समाज कि ओर से हार्दिक बधाई दी जाती है |सह अगला कार्य क्रम 26 – 02 – 2023 दिन रविवार समय संध्या 4 बजे को होली मिलन सह सम्मान समारोह के आयोजन किया जायेगा | सभी विश्वकर्मा बंधुओ से आग्रह है की कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये |पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री मिथलेश शर्मा,पूर्व प्रखंड कोषा अध्यक्ष राजाराम शर्मा , महेंद्र मिस्त्री , पूर्व प्रखंड सचिव सुनील शर्मा , मुंगेशर शर्मा , एवं समस्त कार्यकर्ता उमंग शर्मा, रामप्रवेश शर्मा , अयोध्या मिस्त्री , प्रसिद्ध शर्मा , राजेंद्र शर्मा , श्यामसुंदरा शर्मा , रामरूप शर्मा , सत्येंद्र शर्मा , कारू मिस्त्री , वीरेंदर शर्मा , विकाश शर्मा , नीरज शर्मा , सत्यानंद शर्मा , उपेंद्र शर्मा , राजू शर्मा ,राजेंद्र मिस्त्री ,प्रयाग राणा , शिव कुमार शर्मा , सुरेश शर्मा , वीरेंदर शर्मा (मैनेजर), चंद्रेश शर्मा ,रामानंद शर्मा , रामबिलाश शर्मा , श्री लाल शर्मा , प्रदीप शर्मा , महेंद्र शर्मा ,लक्ष्मण शर्मा , सोनू शर्मा , जीतेन्द्र शर्मा , नरेश शर्मा , धनन्जय शर्मा , संकर शर्मा , महेश शर्मा , रामनाथ शर्मा , ताड़केश्वर शर्मा , कैलाश शर्मा , सेठ जी , डाड़ीवाल जी , रधुवीर शर्मा और सैकड़ो कार्यकर्ता गण |

Related posts