भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड के द्वारी पंचायत स्थित तिलैया गांव में लक्ष्मी क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का विधीवत उद्घाटन समाजसेवी बालेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और किक लगाकर किया। उद्घाटन मैच खैरा एकादश व माड़ीगड़ा एकादश के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में खैरा की टीम 1-0 से विजयी रही। इसके पूर्व टूर्नामेंट का विधिवत के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथियों ने दोनों टीमों से आपसी सद्भावना व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मैच खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल समाज को आपस में जोड़ता है और यह शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। इस मौके पर उप प्रमुख कोमल यादव, पंसस रामा भुईंया, समाजसेवी शशि गुप्ता, जगदीश यादव समेत अन्य उपस्थित थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अध्यक्ष प्रकाश यादव, अशोक यादव, व्यास यादव, बैजनाथ यादव, सुभाष यादव, रविंद्र सिंह भोक्ता, प्रदीप, खेमलाल, रहमत अंसारी व अन्य का विशेष योगदान रहा।
चतरा:लक्ष्मी क्लब के तत्वाधान में किया गया टुरनामैच का आयोजन
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना