21फरवरी अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस को लेकर बैठक



धनबाद: शनिवार को सरायढेला स्थित रेखा मंडल के आवास पर 21 फरवरी अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस को लेकर झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता रेखा मंडल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आगामी 21 फरवरी अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस के अवसर पर गुरदास भवन निरसा में आयोजित कार्यक्रम में धनबाद शहरी क्षेत्र का भी भागीदारी जोर शोर से रहेगा, इसके लिए समिति के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है, बैठक में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर,सम्राट चौधरी,कल्याण भट्टाचार्य,राणा चट्टराज,सुशोभन चक्रवर्ती, टनी बनर्जी,कल्याण राय,राजू प्रमाणिक,समीर मंडल, रघुनाथ राय, जितेंन दे,संतोष मंडल,शिबू चक्रवर्ती, आदि लोग शामिल थे।

Related posts