धनबाद: सोमवार को छात्रों को हो रही समस्याओं तथा विश्वविद्यालय की लापरवाही को देखते हुए
गौरव पासवान तथा उत्तम कुमार के अध्यक्षता में एनएसयूआई की टीम ने विश्वविद्यालय का घेराव किया।घेराव के दौरान छात्रों के हो रहे परेशानी जैसे सेमेस्टर वन तथा सेमेस्टर 3 के बहुत सारे छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था
ऐसे कई सारे छात्र भी थे जिनका परीक्षा पत्र नहीं भरा गया था।डीजे के छात्रों को इंटरनल एग्जाम में कुछ नंबरों से फेल कर दिया गया।ऐसे ऐसे समस्याओं को लेकर कई सारे छात्र आज विश्वविद्यालय पहुंचे हुए एनएसयूआई ने सभी छात्रों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं को सुलझाया।मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी , विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रवि पासवान, उत्तम कुमार,गौरव पासवान, सचिव दानिश राजा,कॉलेज अध्यक्ष में राज रंजन, सिंह सनी सिंह , उपाध्यक्ष संजय कुमार मोहित कुमार सनी कुमार साथी गण आशीष सिंह,रोशन, आयस सिंघ,सोहेल , शिवम अनिकेत एवं समस्त एनएसयूआई के छात्र छात्राएं मौजूद थे ।